गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल ने 92 साल की उम्र में अंतिम सांस ली

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य के दिग्गज नेता केशुभाई पटेल नहीं रहे। गुरुवार सुबह उनका देहांत हो गया। वे 92 साल के थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी श्रद्धांजलि में कहा है कि हम सभी के प्रिय, श्रद्धेय केशुभाई पटेल जी के निधन से मैं दुखी हूं, स्तब्ध हूं। उन्होंने मेरे जैसे अनेक कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया है।

केशुभाई पटेल गुजरात के दो बार मुख्यमंत्री बने। पहली बार 1995 में और उसके बाद में 1998 से 2001 तक वह मुख्यमंत्री रहे।

केशुभाई पटेल 6 बार गुजरात विधानसभा के लिए चुने गए थे।

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई का जन्म 24 जुलाई 1928 को वीसावदर, गुजरात में हुआ था। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है :

कुछ दिनों पहले केशुभाई पटेल कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए थे किन्तु बाद में वह ठीक भी हो गए थे।,

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल उन दिग्गज नेताओं में से थे जिन्होंने गुजरात में जनसंघ को गाँव-गाँव पहुँचाया था। वह 1945 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य बने और 1960 में जनसंघ के साथ उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत की।