गुजरात में लोगों को मिला आरक्षण

अहमदाबाद, 29 अप्रैल | गुजरात सरकार ने शुक्रवार को सभी गैर आरक्षित श्रेणियों के लिए वार्षिक आय के आधार पर 10 प्रतिशत आरक्षण का ऐलान किया।

गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने संवाददाताओं को बताया कि आरक्षण उन्हीं लोगों को दिया जाएगा, जिनकी वार्षिक आय छह लाख रुपये या इससे कम है।

यह ऐलान पटेल समुदाय के सदस्यों द्वारा नौकरियों में आरक्षण के लिए हो रहे प्रदर्शनों के बीच किया गया है।

फाईल फोटोः आनंदीबेन पटेल (आईएएनएस)