चीनी करतबबाज ने रस्सी पर चलकर गहरी खाई पार की

बीजिंग, 27 अप्रैल । चीन के एक करतबबाज ने रविवार को मात्र 2.5 सेंटीमीटर चौड़ी रस्सी पर चलकर युन्नान प्रांत की टाइगर लीपिंग गॉर्ज को पार करने का कारनाम कर दिखाया। टाइगर लीपिंग गार्ज जिंशा नदी की एक मनोरम खाई है। यह दुनिया की सबसे गहरी व खतरनाक खाई में से एक है। यह खाई करीब 15 मीटर लंबी है।

रस्सी को नदी से 16 मीटर की ऊंचाई पर लगाया गया था। 60 मीटर चौड़ी खाई को पार करने में झांग लियांग को केवल पांच मिनट 58 सेकंड का समय लगा।

झांग को हालांकि शुरुआती प्रयासों में कई बार असफलता मिली, लेकिन अंत में उन्होंने इस चुनौती को पूरा कर लिया।

झांग ने कहा, “मेरा सपना आज पूरा हो गया। यह मुझे कुछ और कठिन काम करने के लिए प्रेरित करेगा।”(आईएएनएस/सिन्हुआ)