Indore Cleanest City

चौथी बार बना भारत के 4242 शहरों में इंदौर स्वच्छतम शहर

Indore Cleanest Cityभोपाल, 20 अगस्त।  भारत के 4242 शहरों को पीछे छोड़ते हुए लगातार चौथी बार इंदौर स्वच्छतम शहर (Indore Cleanest City of India)  बना है।

केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  हरदीप सिंह पुरी ने वर्चुअल स्वच्छता महोत्सव में स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के पुरस्कार वितरित किए।

भोपाल टॉप-10 में शामिल होने के साथ ही (बेस्ट सेल्फ सस्टेनेबल कैपिटल) श्रेष्ठ स्व-समर्थ राजधानी के रूप में चयनित हुआ है।

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 100 से अधिक नगरीय निकाय वाले राज्यों की श्रेणी में मध्यप्रदेश को तीसरा स्थान मिला है। विभिन्न श्रेणी में मध्यप्रदेश को कुल 10 पुरस्कार मिले।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत का स्वच्छतम शहर इंदौर (Indore Cleanest City)  घोषित होने पर  इंदौर की पूर्व मेयर श्रीमती मालिनी गोड़, सासंद, विधायक अन्य जन-प्रतिनिधियों सहित अधिकारियों और कर्मचारियों की पूरी टीम तथा नागरिको को बधाई दी है।

स्वच्छता इंदौर की सभ्यता

उन्होंने कहा कि स्वच्छता इंदौर की सभ्यता बन गयी है। स्वच्छता इंदौर का स्वभाव है । इंदौर ने गंदगी को भगा दिया है।चौहान ने कहा कि इंदौर शहर अब स्वच्छता की दिशा में नया कीर्तिमान स्थापित कर छक्का भी लगायेगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा अभी चौथी बार भारत का स्वच्छतम शहर इंदौर (Indore Cleanest City) सर्वोच्च स्थान पर है इससे भी अधिक कीर्तिमान अर्जित करेगा और इंदौर छक्का भी लगाएगा।