छत्तीसगढ़: किसानों को मिट्टी हेल्थ कार्ड वितरित

रायपुर, 06 जनवरी। केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत छत्तीसगढ़ में भी किसानों को उनकी खेती की जमीनों का हेल्थ कार्ड वितरित करने का अभियान चल रहा है। अभियान के तहत चालू वित्तीय वर्ष के नौ महीने अर्थात अप्रैल 2015 से दिसम्बर 2015 तक 72 हजार 750 मिट्टी स्वास्थ्य पत्रकों का वितरण किसानों को किया जा चुका है। मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह की अध्यक्षता में कल यहां मंत्रालय में आयोजित कलेक्टर काॅन्फ्रेंस में अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि अभियान के तहत रायपुर जिले में दो हजार 245, गरियाबंद जिले में तीन हजार 450, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में तीन हजार 250, महासमुंद जिले में दो हजार 770, धमतरी जिले में तीन हजार 40, दुर्ग जिले में सात हजार 750, बालोद जिले में दो हजार 350, बेमेतरा जिले में पांच हजार 890, राजनांदगांव जिले में चार हजार 280 तथा कबीरधाम जिले में दो हजार 700 मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड किसानों को वितरित किए जा चुके हैं।

बिलासपुर संभाग अन्तर्गत बिलासपुर जिले में दो हजार 100, मुंगेली जिले में दो हजार, जांजगीर-चाम्पा जिले में नौ हजार 300, कोरबा जिले में तीन हजार 450 तथा रायगढ़ जिले में दो हजार 970 मिट्टी स्वास्थ्य पत्रक किसानों को बांट दिए गए हैं। सरगुजा संभाग के सरगुजा जिले में एक हजार 640, सूरजपुर जिले में 980, बलरामपुर जिले में पांच, जशपुर जिले में दो हजार 640 और कोरिया जिले में 930 मिट्टी स्वास्थ्य पत्रक किसानों को उपलब्ध कराए जा चुके हैं।

अधिकारियों ने बताया कि बस्तर संभाग के छह जिलों में नौ हजार 10 मिट्टी स्वास्थ्य पत्रकों का वितरण किसानों को किया जा चुका है। बस्तर जिले में तीन हजार 350, कोण्डागांव जिले में पांच सौ, दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) जिले में एक हजार, सुकमा जिले में दो सौ, बीजापुर जिले में एक हजार 160 तथा उत्तर बस्तर (कांकेर) जिले में दो हजार 300 मिट्टी स्वास्थ्य पत्रक किसानों को बांटे जा चुके हैं।

अधिकारियों ने बताया कि अप्रैल 2015 से दिसम्बर 2015 तक लगभग एक लाख पांच हजार तीन सौ मिट्टी नमूने एकत्रित किए गए थे, इनमें से 90 हजार 605 नमूनों की जांच प्रयोगशालाओं में करायी गयी। जांच उपरांत लगभग 65 हजार 820 मिट्टी नमूनों का विश्लेषण किया गया।