जकार्ता में कई बम विस्फोट, कई लोगों की मौत

जकार्ता, 14 जनवरी । इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में सीरियल बम विस्फोट और गोलाबारी होने से तीन पुलिसकर्मी सहित छह लोगों की मौत हो गई। अज्ञात हमलावरों द्वारा किए गए सिलसिलेवार बम विस्फोट से पूरा शहर दहल उठा है। इन सभी हमलों की पुष्टि जकार्ता पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर की गई है।
फोटो : हिन्दुस्थान समाचार
स्थानीय मीडिया के अनुसार, हमलावरों ने राष्ट्रपति भवन के आसपास के इलाकों, बड़े-बड़े मॉलों और विदेशी कंपनियों के दफ्तर के करीबी इलाकों को अपनी निशाना बनाकर  सात जगहों पर सिलसिलेवार तरीके से हमले किए। इन हमलों में दो आत्मघाती हमले भी शामिल हैं।
जकार्ता पुलिस ने बताया कि इस हमले को करीब बारह से चौदह हमलावरों ने अंजाम दिया, जो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। सीरियल ब्लास्ट की वजह से एक पुलिस पोस्ट भी पूरी तरह से नष्ट हो गया है। इस दौरान हुई गोलीबारी में तीन पुलिसकर्मियों सहित छह लोगों तकी मौत हो गई जिसमें एक महिला और एक बच्चा शामिल है।
जानकारी हो कि साल 2009 के बाद ये पहली बार है जब इंडोनेशिया में विदेशियों को निशाना बनाकर हमले किए गए हैं।(हि.स.)