मोदी उत्तर-पूर्व के छात्र-छात्राओं को संबोधित करेंगे

नई दिल्ली, 14 जनवरी । असम दौरे पर जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उच्च तकनीकी शिक्षा ले रहे उत्तर-पूर्व के लगभग बीस हजार छात्र-छात्राओं को संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी का उत्तर-पूर्वी राज्यों के युवाओं से सीधे संवाद का यह पहला मौका होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 19 जनवरी को असम यात्रा के दौरान गुवाहटी स्थित आईआईटी भी जाएंगे। वह संस्थान के छात्रों को सम्बोधित करेंगे।
राष्ट्रीय ज्ञान आयोग के नेटवर्क के जरिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी और युवा छात्र-छात्राओं के बीच होने वाला यह संवाद उत्तर-पूर्वी राज्यों में केंद्रीय सहायता से चल रहे नौ केंद्रीय विश्वविद्यालयों, नौ एनआईटी, दो आईआईआईटी और एक आईआईटी सहित पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में स्थित आईआईएम संस्थानों में लाइव किया जायेगा। इसमें लगभग बीस हजार छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे।
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी भाजपा के प्रचार अभियान की शुरुआत भी करेंगे I