जनकल्याण के लिए करें तकनीक का इस्तेमाल : रघुवर

रांची, 27 मई (जनसमा)। झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि ऐसा ऐप विकसित करें कि लोग अवैध शराब या गलत कार्य की जानकारी घर बैठे ही दे सकें। ज्ञान आधारित इस युग में तकनीक का इस्तेमाल जनकल्याण के लिए करें।

रघुवर दास शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के चयनित कुल 85 अवर निरीक्षकों और सहायक अवर निरीक्षकोें को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के बाद उन्हें संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि अवैध शराब गरीब और अशिक्षित लोगों की मौत का बड़ा कारण है। इसे रोकना बड़ी जिम्मेवारी का काम है। जो भी काम करें ईमानदारी के साथ करें। ईश्वर ने लोगों की सेवा करने का मौका दिया है, सेवा कर अपनी अलग पहचान बनाएं। उक्त बातें झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं।

रघुवर ने कहा कि अच्छे शासन से ही जनता का विश्वास जीता जा सकता है। हमें तकनीक के इस्तेमाल पर जोर देना होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2016 को नियुक्तियों का वर्ष घोषित किया गया है। सरकार विभागों के रिक्त पदों को भर कर विकास कार्य में तेजी लाने के लिए कृतसंकल्प है। यह विश्वास है कि नवनियुक्त युवा उत्साह और उमंग के साथ काम कर राज्य के विकास में अहम योगदान देंगे।