सौन्दर्यीकरण

जयपुर शहर में 436 लाख रू. से होगा सौन्दर्यीकरण एवं पौधारोपण

जयपुर, 13 जनवरी। नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री  शांति धारीवाल की स्वच्छ शहर की संकल्पना को साकार करते हुए जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 436 लाख रूपये की लागत से शहर में विभिन्न स्थानों पर  सौन्दर्यीकरण (beautification) एवं पौधारोपण के कार्य करवाये जा रहे हैं।
सौन्दर्यीकरण के बारे में जेडीसी  गौरव गोयल ने बताया कि जेडीए क्षेत्राधिकार में स्थित पार्को में गुलदाउदी एवं पिटुनिया के पौधेे लगाने के लिए 10 लाख रूपये, जोन-1 में पार्कों के वार्षिक रख-रखाव एवं विकास कार्य हेतु 2.78 लाख रूपये, जेडीए क्षेत्राधिकार में विभिन्न कार्यों के लिए 20.74 लाख, मानसरोवर मैट्रो स्टेशन से जयपुर जंक्शन एवं अजमेर एलिवेटेड रोड के नीचे मीडियन में द्विवार्षिक रख-रखाव एवं संधारण हेतु 39.18 लाख रूपये, आर्मी एरिया एवं सिरसी रोड पर मीडियन के संधारण कार्य हेतु 26.72 लाख रूपये की लागत से सौन्दर्यीकरण एवं संधारण कार्य करवाये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि प्रिंस रोड, क्वीन्स रोड, संजय नगर कच्ची बस्ती, सी जोन-बाईपास अजमेर रोड से वैशाली नगर में मीडियन व ग्रीन बैल्ट के द्विवार्षिक रख-रखाव एवं वृक्षारोपण हेतु 36.93 लाख रूपये, महल रोड से अक्षय पात्र से विधाणी क्रासिंग तक वानिकी एवं सौ%