टीकाकरण

टीकाकरण अभियान के तहत 35 करोड़ से ज्यादा टीके लगाये गए

भारत में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार 03 जुलाई तक 35 करोड़ से ज्यादा टीके लगाये गए।

टीकाकरण अभियान के तहत एक अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह सात बजे तक 46,04,925 सत्रों में देश में कोविड-19 के टीके की कुल 35,12,21,306 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटे में टीके की 63,87,849 खुराक दी गयीं।

इनमें ये शामिल हैं:

एचसीडब्ल्यू पहली खुराक 1,02,27,957
दूसरी खुराक 73,08,968
एफएलडब्ल्यू पहली खुराक 1,75,81,755
दूसरी खुराक 96,55,149
आयु वर्ग 18-44 वर्ष पहली खुराक 9,98,28,219
दूसरी खुराक 27,26,338
आयु वर्ग 45-59 वर्ष पहली खुराक 9,05,89,022
दूसरी खुराक 1,86,76,107
60 वर्ष से ज्यादा पहली खुराक 6,89,10,208
दूसरी खुराक 2,57,17,583
कुल       35,12,21,306

कोविड-19 टीकाकरण को सबके लिए उपलब्ध कराने का नया चरण 21 जून, 2021 को शुरू हुआ। केंद्र सरकार पूरे देश में टीकाकरण की रफ्तार और गुंजाइश बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।