Janet Yellen, president of the US Federal Reserve

ट्रंप की आलोचना के बावजूद येलेन कार्यकाल पूरा करेंगी

वाशिंगटन, 18 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी फेडरल रिजर्व की अध्यक्ष जेनेट येलेन का कहना है कि वह डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बावजूद अपना कार्यकाल पूरा करेंगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, “मैंने सीनेट को बता दिया है कि चार वर्ष का अपना कार्यकाल पूरा करूंगी, जो जनवरी 2018 में समाप्त हो रहा है। मैं अपना कार्यकाल पूरा करना चाहती हूं।”

येलेन ने ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद अपने पहले सार्वजनिक संबोधन में केंद्रीय बैंक की स्वतंत्रता पर जोर दिया और चेताया कि हमने कई देशों के भयावह आर्थिक परिणाम देखे हैं, जहां केंद्रीय बैंकों पर राजनीतिक दबाव देखा गया है।

उन्होंने कहा, “यह महत्वपूर्ण है कि केंद्रीय बैंक के पास निर्णय लेने की क्षमता है कि किस तरह के लक्ष्य प्राप्त किए जाएं।”

ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान येलेन की आलोचना की थी और राष्ट्रपति ओबामा को मदद पहुंचाने के लिए ब्याद दरें कम बनाए रखने का आरोप भी लगाया था।

ट्रंप ने येलेन का कार्यकाल समाप्त होने पर उनकी जगह रिपब्लिकन को कुर्सी पर बैठाने की प्रतिबद्धता भी जताई थी ।              –आईएएनएस

(फाइल फोटो)