दिल्ली से लेह के लिए बस सेवा फिर शुरू

शिमला, 7 जून | नई दिल्ली से जम्मू एवं कश्मीर में स्थित लेह के लिए गर्मी के मौसम के लिए बस सेवा फिर से शुरू हो गई है। हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) के एक अधिकारी ने यहां मंगलवार को आईएएनएस को बताया, “हमने मनाली के रास्ते दिल्ली से लेह जाने और आने की बस सेवा सोमवार से शुरू कर दी है।”

अधिकारी ने बताया कि एक ओर की यात्रा का किराया 1,365 रुपये होगा।

दिल्ली से लेह की 1,050 किलोमीटर की दुगर्म यात्रा में 33 घंटे लगते हैं।

लेह का एक बाजार  फोटो: जनसमा

यह मार्ग चार ऊंचे पहाड़ों से होकर गुजरता है और अक्टूबर से मई या जून के महीने तक बर्फ से बाधित रहता है।

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के महाप्रबंधक विजय शर्मा ने आईएएनएस से कहा कि हिमाचल प्रदेश के पर्यटक स्थल मनाली को लेह से जोड़ने वाली लक्जरी बस सेवा भी पहली जुलाई से फिर से शुरू हो जाएगी, जो छह महीने से भी अधिक समय से बंद थी।

बस में 35 सीटें होंगी और यह हर दूसरे दिन सुबह 11 बजे मनाली से निकलेगी और अगले दिन शाम को लेह पहुंचेगी।

बस लाहौल-स्पीति जिले में स्थित केलांग में रात को रुकेगी और तड़के चार बजे वहां से रवाना होगी।

केलांग में एक रात ठहरने, रात के भोजन और नाश्ते की सुविधा के साथ इस यात्रा का एक तरफ का किराया 2,700 रुपये होगा।

एचपीटीडीसी ने हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह लक्जरी बस सेवा शुरू की है।            –आईएएनएस