Manoj Sinha

दूरसंचार कंपनियां मोबाइल बैंकिंग का शुल्क नहीं वसूलेंगी : सिन्हा

नई दिल्ली, 22 नवंबर| नोटबंदी के बाद नकदी संकट से जूझ रहे आम आदमी की मदद के लिए दूरसंचार ऑपरेटरों ने 31 दिसंबर तक मोबाइल बैंकिंग सेवाओं का शुल्क नहीं वसूलने का फैसला किया है। केंद्रीय संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंत्री ने ट्वीट किया, “इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए और आम आदमी की कठिनाई कम करने के लिए दूरसंचार ऑपरेटरों ने फैसला किया है कि वे 31 दिसंबर तक मोबाइल बैंकिंग सेवाओं के लिए कोई शुल्क नहीं वसूलेंगे।”

उन्होंने कहा, “वर्तमान में मोबाइल बैंकिंग के लिए दूरसंचार ऑपरेटरों द्वारा प्रभार लगाया जाता है, जिसे सामान्यत: यूएसएसडी (असंरचनात्मक पूरक सेवा शुल्क) के रूप में जाना जाता है।”

सरकार द्वारा 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने के बाद से ही बड़ी संख्या में लोग मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग से जुड़ रहे हैं।       –आईएएनएस

(फाइल फोटो)