Shivraj Singh Chouhan

मप्र में संबल योजना के छात्रों से फीस नहीं, शिक्षकों की भर्ती 15 अगस्त से

मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना के हितग्राहियों के विद्यार्थी बच्चों को स्कूल और कॉलेजों में किसी भी प्रकार का शिक्षण शुल्क नहीं लगेगा। यदि ऐसे बच्चों ने फीस भर दी है, तो उन्हें तत्काल फीस के पैसे लौटा दिये जायेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मंत्रालय में योजना की समीक्षा करते हुए इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि स्कूल, कॉलेजों के लिए स्पष्ट आदेश जारी करें ताकि किसी भी स्तर पर भ्रम की स्थिति नहीं रहे।

चौहान ने शिक्षा विभाग में नियमित शिक्षकों की भर्ती करने की प्रक्रिया भी तत्काल शुरू करने को कहा।

बैठक में बताया गया कि 15 अगस्त तक नियमित शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया की औपचारिकताएँ पूरी कर ली जाएगी।

चौहान ने कहा कि सम्बल योजना गरीबों का सहारा बन गयी है।

अनाथ बच्चों को खोज -खोजकर पढ़ाने-लिखाने का अभियान

उन्होंने हितग्राहियों क़े पंजीयन, तकनीकी बाधाओं को दूर करने और हितलाभ का भुगतान अविलंब करने के निर्देश दिये।

उन्होंने संबल सहायकों का प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने के निर्देश दिए जिससे हितग्राहियों को किसी भी स्तर पर भटकना  नहीं पड़े और उन्हें आसानी से मार्गदर्शन मिले।

बैठक में मुख्य सचिव बी.पी. सिंह और संबंधित विभागों के प्रमुख सचिव उपस्थित थे।