Voting in 9 Lok Sabha constituencies in the third phase in Madhya Pradesh on May 7

मध्य प्रदेश में तीसरे चरण में 9 लोकसभा क्षेत्रों में 7 मई को मतदान

भोपाल, 10 अप्रैल। लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024)  के तीसरे चरण के लिए मध्यप्रदेश के 9 लोकसभा क्षेत्रों में 12 अप्रैल से नामांकन पत्र भरे जायेंगे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि लोकसभा चुनाव 2024 के तहत मध्यप्रदेश में चार चरणों में चुनाव होने हैं।

उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में लोकसभा संसदीय क्षेत्र मुरैना, भिण्ड (अजा), ग्वालियर,गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ सहित बैतूल (अजजा) लोकसभा क्षेत्र में मतदान कराया जायेगा।

तीसरे चरण के लिए निर्वाचन अधिसूचना शुक्रवार, 12 अप्रैल को जारी होगी। प्रत्याशियों द्वारा इसी दिन से नामांकन पत्र दाखिल किये जाएंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि शुक्रवार, 19 अप्रैल है।

इसके अगले दिन शनिवार, 20 अप्रैल को नाम नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नामांकन पत्र भर चुके प्रत्याशी सोमवार, 22 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे।

तीसरे चरण के लिए मंगलवार, 7 मई को मतदान होगा। सभी चरणों के मतदान की मतगणना मंगलवार, 4 जून को होगी।

बैतूल लोकसभा क्षेत्र के लिए 7 मई को मतदान होगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया है कि बैतूल लोकसभा क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 10 अप्रैल को नवीन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

बैतूल (अजजा) में अब 7 मई को मतदान होगा। यहां निर्वाचन अधिसूचना 12 अप्रैल को जारी होगी। केवल बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी 12 से 19 अप्रैल तक नाम निर्देशन पत्र जमा कर सकेंगे। 20 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। अभ्यर्थी 22 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। मतदान 7 मई को होगा। मतगणना 4 जून को होगी।

उल्लेखनीय है कि बैतूल लोकसभा संसदीय क्षेत्र में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दल बहुजन समाज पार्टी से निर्वाचन में भाग ले रहे उम्मीदवार अशोक भलावी का 9 अप्रैल को निधन हो गया था ।

उम्मीदवार के निधन के कारण कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफिसर बैतूल ने यहां 26 अप्रैल को होने वाले मतदान स्थगन की सूचना मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश को भेजी थी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदान स्थगन की सूचना से भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को अवगत कराया गया था।

राजन ने स्पष्ट किया है कि बैतूल लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन में सिर्फ बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार का ही नाम निर्देशन पत्र जमा होगा। शेष अभ्यर्थी यथावत रहेंगे।