Modi wants to take away the right to reservation by making privatization a weapon

निजीकरण को अस्त्र बना कर मोदी आरक्षण का हक़ छीनना चाहते हैं

पाटन (गुजरात), 29 अप्रैल। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने आज यहाँ एक विशाल चुनाव रैली को सम्बोधित करते हुए बीजेपी पर जोरदार हमला बोला और कहा कि आरक्षण का मतलब है – देश में ग़रीबों, आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों की न्यायपूर्ण भागीदारी। और नरेंद्र मोदी निजीकरण को अस्त्र बना कर आपसे ये हक़ छीन लेना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि आज देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ- कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन है, जो संविधान को बचाने में लगे हैं। दूसरी तरफ- नरेंद्र मोदी और RSS है, जो संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।

राहुल ने कहा कि आज पहली बार बीजेपी के नेता खुलकर कह रहे हैं कि अगर वे चुनाव जीत गए तो संविधान और लोकतंत्र को खत्म कर देंगे।

इससे पहले एक अन्य राज्य की चुनाव सभा में राहुल ने कहता कि महंगाई और बेरोज़गारी का चरम झेल रहे भारत में आज हर साल 6 करोड़ से अधिक लोगों को मात्र एक ‘मेडिकल बिल’ गरीबी की खाई में धकेल देता है।

उन्होंने कहा कि महंगे इलाज, महंगी जांच और महंगी दवाइयों की वजह से आम आदमी उधारी और ब्याज के ऐसे चक्र में फंस जाता है जहां से बाहर निकलने में उसे वर्षों लग जाते हैं।

राहुल ने लोगों को भरोसा दिलायाऔर कहा कि हमारा संकल्प है कि हम ₹25 लाख तक का इलाज मुफ्त कर हर भारतीय को इस असुरक्षा के चक्र से बाहर निकालेंगे।
अब भारत की किसी महिला को अपने परिवार के इलाज के लिए अपना ‘मंगलसूत्र’ गिरवी नहीं रखना पड़ेगा।