‘नीरजा’ में अभिनय कर सोनम ने गौरवान्वित किया : अनिल कपूर

नई दिल्ली, 29 अप्रैल | अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि सोनम कपूर ने दिवंगत एयर होस्टेस नीरजा भनोट के जीवन और संघर्ष पर बनी बायोपिक ‘नीरजा’ में एयर होस्टेस का किरदार निभाकर उन्हें गौरवान्वित किया है।

सोनम के 59 वर्षीय अभिनेता पिता ने कहा कि फिल्म निर्माण में हो रहे बदलाव से वह खुश हैं।

उन्होंने कहा कि अब फिल्म निर्माण में काफी बदलाव हो रहा है। आज के समय में खिलाड़ियों और एथलीटों पर भी फिल्में बन रही हैं।

अनिल ने कहा कि ‘नीरजा’ भी एक लड़की के जीवन पर आधारित थी। नीरजा को देश ने लगभग भुला दिया था, मगर यह फिल्म रिलीज होने के बाद उसे हर कोई जानता है।

आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस फिल्म से उन्हें काफी गर्व महसूस होता है।

‘दिल धड़कने दो’ के अभिनेता अनिल कपूर और फरहान अख्तर गुरुवार को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आइफा) पुरस्कारों के 17वें संस्करण की घोषणा के लिए राष्ट्रीय राजधानी में थे।

चार दिनों का यह कार्यक्रम 23 जून से स्पेन में आयोजित होगा।

अनिल कपूर अपने बेटे हर्षवर्धन को ‘मिर्जा साहिबा’ में अभिनय करते देखने के लिए उत्साहित हैं। इस फिल्म के निर्देशक राकेश ओम प्रकाश हैं। फिल्म 7 अक्टूबर को रिलीज होगी।

(आईएएनएस)