भविष्य में आपके शिक्षक की भूमिका निभाएगा ट्विटर

न्यूयॉर्क, 29 अप्रैल | जिस माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर का इस्तेमाल आज के दौर में आप अपना विचार व्यक्त करने के माध्यम के तौर पर कर रहे हैं, वह आने वाले समय में आपके लिए शिक्षक की भूमिका निभाएगा। शोधकर्ताओं ने इस बात का खुलासा किया है। ट्विटर शिक्षकों को कक्षाओं में न सिर्फ छात्रों से अधिक सक्षम तरीके से रूबरू कराने में मदद करेगा, बल्कि नए दौर की चुनौतियों से बेहतर तरीके से निपटने में भी यह मदद करेगा।

शोध के मुताबिक, अगर ट्विटर का इस्तेमाल सही तरीके से किया जाए, तो यह मिडिल स्कूल के छात्रों में बेहतर परिणाम दे सकता है और 21 वीं सदी में बच्चों के सीखने की क्षमता में भी इजाफा करेगा।

यूनिवर्सिटी ऑफ वेरमॉन्ट के तारंत इंस्टीट्यूट फॉर इनोवेटिव एजुकेशन के पेनी बिशॉप ने कहा, “हमारा शोध किशोरों की सीखने की प्रक्रिया में सोशल नेटवर्किं ग साइट जैसे ट्विटर की भूमिका के बारे में दूरदर्शिता प्रदान करता है और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए सोशल मीडिया की क्षमता की भूमिका के बारे में सवाल खड़े करता है।”

–आईएएनएस