पंजाब के आतंकवाद पीड़ित परिवारों ने वित्त मंत्री से भेंट की

नई दिल्ली,  4 जनवरी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 1984 में आतंकवाद से पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया है कि सरकार उनकी परेशानियों के समाधान की कोशिश करेगी और आवश्यक कदम उठाएगी।

यह जानकारी इन्द्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र की एक विज्ञप्ति में दी गई है।

‘आतंकवाद पीड़ित सहायता समिति पंजाब’ के सहयोग से पंजाब से आये  1984 के दंगा पीड़ित परिवारों ने अपनी मांगों और राहत पैकेज के लिए वित्तमंत्री अरुण जेटली से उनके आवास पर भेंट की और अपनी व्यथा बताई।

पंजाब के आतंकवाद पीडि़त परिवारों के साथ आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक एवं राष्ट्रीय सिख संगत के संगठन महासचिव अविनाश जायसवाल ने वित्तमंत्री से अनुरोध किया कि जिन परिवारों में से किसी का पति, बेटा, भाई आतंकवाद के कारण जान गंवा चुके हैं उनकी आवश्यक सहायता करे, नौजवानों के लिए नौकरियों की व्यवस्था हो, उग्रवाद के कारण कर्ज से घिरे परिवारों के कर्जे माफ किए जाएं।

समिति के महासचिव तथा पंजाब के पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ बलदेव राज चावला ने इस सन्दर्भ में एक ज्ञापन वित्त मंत्री को सोंपा।