पंजाब सरकार से 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी गई

नई दिल्ली, 5 जनवरी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पठानकोट में वायुसेना के बेस पर हुए आतंकवादी हमले के संबंध में पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है। मंत्रालय ने राज्य सरकार को 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।
फोटोः पठानकोट में एयरबेस के आसपास कड़ी सुरक्षा का दृश्य (आईएएनएस)
जानकारी हो कि इससे पहले गृह मंत्रालय ने भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से रिपोर्ट मांगी थी। इसमें पूछा गया था कि भारी हथियारों से लैस आतंकवादी किस प्रकार से सीमा पार करके भारत में घुसे और ऐसी घटना को अंजाम दिया।
गत शनिवार को हथियारों से लैस आतंकी पठानकोट एयरबेस में घुस आये थे और फायरिंग शुरू कर दी थी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और 5 आतंकियों को मार गिराया। हालांकि इसमें 7 सुरक्षा बल भी शहीद हो गये।        (हि.स.)