पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की ब्रेन सर्जरी सफल, वेंटिलेटर सपोर्ट पर 

नई दिल्ली, 11 अगस्त। आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सफल ब्रेन सर्जरी की गई।
84 वर्ष के पूर्व राष्ट्रपति को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।

इससे पहले प्रणब मुखर्जी को कोरोवायरस परीक्षण में सकारात्मक पाया गया था।

प्रणब मुखर्जी ने सोमवार दोपहर को ट्वीट करके कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण की जानकारी दी और ट्वीट में आगे लिखा कि पिछले एक हफ्ते में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उनसे अपील करता हूं कि वो सभी टेस्ट करवाएं और आइसोलेट हो जाएँ।

सूत्रों के मुताबिक मुखर्जी की ये सर्जरी खून के एक थक्के को हटाने के लिए की गई है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

File Photo