बंगाल : आईपीएस अधिकारी पर ड्यूटी स्टेशन छोड़ने पर रोक

कोलकाता, 4 मई | पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे और अंतिम चरण के लिए गुरुवार को होने जा रहे मतदान से पूर्व चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल सरकार से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि आईपीएस अधिकारी भारती घोष मतदान संपन्न होने तक अपने ड्यूटी स्टेशन से कहीं न जाएं। चार अप्रैल को चुनाव शुरू होने से पहले ही घोष को विशेष कार्य अधिकारी (वामपंथी चरमवाद) के पद से अपराध जांच विभाग (कोलकाता) के विशेष अधीक्षक के रूप में कर दिया गया था।

उल्लेखनीय है कि मार्च के प्रारंभ में चुनावी अधिसूचना जारी होने के बाद शुरू हुई लंबी चुनावी प्रक्रिया के दौरान 60 से अधिक पुलिसकर्मियों को उनके पदों से हटा कर उन्हें अधिकार विहीन कर दिया गया।

अधिकारियों ने कहा कि पश्चिमी मिदनापुर में सबंग पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी को हटाने का ताजा आदेश बुधवार को आया है।

पुलिस अधिकारी को हटाने का आदेश तब आया है, जब वाम मोर्चा और कांग्रेस गठबंधन ने अधिकारी के खिलाफ शिकायत की कि वह चुनाव बाद की हिंसा पर अंकुश लगाने में कथित तौर पर नाकाम रहे।

पूर्वी मिदनापुर और कूच बिहार में गुरुवार को 25 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा।