राष्ट्रपति के भाषण में अपना नाम सुनकर अभिभूत हुए अमिताभ

नई दिल्ली, 4 मई | बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में मंगलवार को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया है। बिग बी ने कहा कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के भाषण में अपना जिक्र सुनकर वह अभिभूत हो गए। काला सूट पहनकर आए बिग बी को ‘पीकू’ में बंगाली पिता की भूमिका निभाने के लिए यह सम्मान दिया गया है।

मुखर्जी ने पुरस्कार समारोह में अमिताभ को ‘लिविंग लेजेंड’ कहा था।

अमिताभ ने बुधवार सुबह टि़्वटर पर लिखा, “दिल्ली से राष्ट्रीय पुरस्कार लेकर अब तड़के 3.54 पर लौटा हूं। भारत के राष्ट्रपति ने अपने भाषण में मेरा नाम लिया। इससे बेहद सम्मानित और अभिभूत हूं।”

पुरस्कार ग्रहण के मौके पर बिग बी के साथ उनकी पत्नी जया, बेटा अभिषेक, बेटी श्वेता नंदा और बहू ऐश्वर्य राय बच्चन भी थीं।

अमिताभ को इससे पहले ‘अग्निपथ’, ‘ब्लैक’ और ‘पा’ के लिए भी राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है।