Swara Bhaskar

भारतीय दर्शक सब कुछ देखने के लिए तैयार : स्वरा भास्कर

मुंबई, 10 अक्टूबर | अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा कि भारतीय दर्शक सब कुछ देखने के लिए तैयार है, लेकिन निर्माता उनकी वरीयता को मूल्यवान समझें। ‘रांझणा’, ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘निल बट्टे सन्नाटा’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकीं स्वरा ने  कहा, “इस मंच पर दर्शक सभी चीजों के लिए हैं। यह सबसे अच्छा दौर है, जहां भारतीय दर्शक कुछ नया और अलग देखने के लिए तैयार हैं।”

विवाहेतर संबंधों पर आधारित वेब श्रृंखला ‘इट्स नॉट दैट सिंपल’ के साथ शुरुआत कर रहीं स्वरा भास्कर ने कहा, “हमें दर्शकों को मूल्यवान समझना चाहिए।”

‘इट्स नॉट दैट सिंपल’ वेब श्रृंखला में छह एपिसोड हैं, जिसमें विवान भतेना, अक्षय ओबेराय और वीर करण मेहरा जैसे सितारे हैं।

शो की कहानी शादी, रिश्ते के सिद्धांतों पर आधारित हैं।

विवाहेतर संबंधों पर अपने निजी विचारों पर स्वरा ने कहा, “मुझे लगता है कि कोई न कोई शादी से दुखी है, लेकिन मैं ऐसे लोगों के लिए खेद महसूस कर रही हूं जो इस स्थिति में हैं।”

स्वरा ने कहा कि उन्हें खुद के लिए खड़े होना जरूरी है जब वह किसी चीज से सहमत नहीं हैं।–आईएएनएस