माकपा केंद्रीय समिति की बैठक स्थगित

अगरतला, 20 मई| पांच विधानसभाओं के चुनाव परिणामों की समीक्षा के लिए अगले सप्ताह होने वाली मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की केंद्रीय समिति की दो दिवसीय बैठक स्थगित हो गई है। यह जानकारी पार्टी के एक नेता ने शुक्रवार को दी। माकपा नेता बिजान धर ने कहा, “नई दिल्ली में 22-23 मई को होने वाली माकपा केंद्रीय समिति की बैठक स्थगित हो गई है। इसमें पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों की समीक्षा होनी थी। हालांकि 22 मई को पोलित ब्यूरो की बैठक होगी।”

धर ने कहा, “यद्यपि केंद्रीय समिति की बैठक की नई तिथि अभी तय होनी है। राज्य स्तर पर चुनाव परिणामों की समीक्षा के बाद यह संभवत: अगले महीने होगी।”

माकपा की 93 सदस्यीय केंद्रीय समिति पांच राज्यों में पार्टी के प्रदर्शनों की बारीकी से जांच करेगी। खासतौर पर पश्चिम बंगाल में पार्टी को मिली करारी हार पर गहन मंथन करेगी। वाम पार्टी त्रिपुरा में 1993 से सत्ता में है।–आईएएनएस