मारुति सुजुकी 77380 कारों की खराबी ठीक करेगी

नई दिल्ली, 27 मई| देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को कहा कि वह अपनी 77,380 कारों को ठीक करने के लिए वापस लेगी। ये कारें बलेनो और डिजायर मॉडल की हैं और इनमें एयरबैग कंट्रोलर सॉफ्टवेयर को अपग्रेड किया जाएगा तथा खराब ईंधन फिल्टर बदला जाएगा। यहां जारी एक बयान में कंपनी ने कहा कि उसने खुद ही 75,419 बलेनो कारों (पेट्रोल और डीजल) को ठीक करने का फैसला किया है। ये कारें तीन अगस्त 2015 और 17 मई 2016 के बीच निर्मित हैं तथा इनमें एयरबैग कंट्रोलर सॉफ्टवेयर अपग्रेड किया जाएगा।

कंपनी ने कहा, “इनमें से तीन अगस्त 2015 और 22 मार्च 2016 के बीच बनी 15,995 बलेनो डीजल कारों की अन्य जांच भी की जाएगी और उनमें खराब ईंधन फिल्टर बदला जाएगा।”

इनमें से 17,231 निर्यातित बलेनो कार हैं।

कंपनी के मुताबिक इसके अलावा 1,961 डीजल ईंधन वाली डिजायर कारों (एजीएस-ऑटो गीयर शिफ्ट किस्म) की जांच कर उनमें खराब ईंधन फिल्टर बदला जाएगा।

कंपनी के डीजल योजना के दायरे में आने वाले कार मालिकों को 31 मई 2016 से संपर्क करना शुरू करेंगे।

सॉफ्टवेयर अपग्रेड और खराब ईंधन फिल्टर को बदलने का काम मुफ्त किया जाएगा।

अपनी कारों के इस योजना के दायरे में आने के बारे में जानने के लिए बलेनो कारों के मालिक डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नेक्साएक्सपीरिएंस डॉट कॉम पर और डिजायर डीजल कारों के मालिक मारुतिसुजुकी डॉट कॉम पर पड़ताल कर सकते हैं।