नई दिल्ली, 27 मई | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के दो साल पूरे होने पर उसकी उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने ‘देश को एक निर्णायक व भ्रष्टाचार मुक्त सरकार’ दी है। शाह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) शासन के तहत 10 साल के घोटाले व भ्रष्टचार की उथलपुथल के बाद देश को एक ऐसी सरकार मिली है, जिसने न केवल अहम निर्णय लिए बल्कि उन्हें दिल से अमल में भी लाई। हमने एक भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी है।”
उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबी, बेरोजगारी व किसानों की समस्याओं के दीर्घकालिक समाधान के लिए कदम उठाए हैं।
पार्टी अध्यक्ष ने कहा, “इस सरकार ने देश के सर्वागीण विकास के लिए एक संतुलित नजरिया अपनाया है।”
उन्होंने कहा कि 21 करोड़ जन धन खाते खोले गए हैं और लोगों ने उनमें 35,000 करोड़ रुपये से अधिक जमा कराए हैं।
शाह ने राजग सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा, “बैंक खाता धारकों को 17 करोड़ रुपये के कार्ड दिए गए हैं, जबकि मुद्रा योजना के तहत 3.5 करोड़ से ज्यादा लोगों को ऋण दिया गया है।”
Follow @JansamacharNews