सुषमा ने हैदराबाद में नाइजीरियाई छात्र की पिटाई पर रिपोर्ट मांगी

नई दिल्ली, 27 मई | विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने हैदराबाद में पार्किं ग विवाद को लेकर नाइजीरिया के एक छात्र की कथित पिटाई पर तेलंगाना सरकार से रिपोर्ट मांगी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने शुक्रवार सुबह एक ट्वीट में कहा, “हैदराबाद में नाइजीरियाई छात्र से बदसलूकी पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। वह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।”

हैदराबाद में बुधवार रात पार्किं ग को लेकर हुए विवाद के बाद स्थानीय लोगों ने 23 वर्षीय युवक के साथ कथित तौर पर मारपीट की थी।

यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक छोटे से विवाद में कांगो गणराज्य के एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी।

देश के विभिन्न हिस्सों में अफ्रीकी समुदाय के लोगों के उत्पीड़न व उन पर हमलों के मद्देनजर अफ्रीकी राजनयिक ने आपत्ति भी दर्ज कराई थी, जिसके बाद केंद्र सरकार ने यहां पढ़ाई करने वाले अफ्रीकी समुदाय के हजारों छात्रों को सुरक्षा देने का आश्वासन दिया था।