मुस्कान कर देती है हर मुश्किल आसान : दीपिका

बेंगलुरू, 19 सितंबर | अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कहती हैं कि हम ज्यादा क्यों नहीं मुस्कुरा सकते? उनका मानना है कि जो काम हजार शब्दों से नहीं किया जा सकता, उसे एक मुस्कान कर देती है। अभिनेत्री ब्रिटानिया गुड डे के नए विज्ञापन में ‘अच्छे दिन के लिए और ज्यादा मुस्कुराएं’ कहते हुए प्रचार कर रही हैं। इस विज्ञापन में हर किसी को मुस्कुराते दिखाया गया है।

दीपिका ने अपने बयान में कहा, “भारत में और अधिक मुस्कुराहट बिखेरने के लिए ब्रिटानिया गुड डे के इस प्रचार से जुड़ने पर मुझे गर्व है। हजार शब्द भी वो काम नहीं कर पाते जो एक मुस्कान कर जाती है। एक मुस्कान हौसला बढ़ाने के साथ ही सीमाओं को तोड़ने और हमें खुश करने का काम कर सकती हैं।”

टीवी के इस विज्ञापन की रचना करने वाले एशिया पैसिफिक, मैककान एरिकसन के एक्जीक्यूटिव क्रिएटिव डायरेक्टर सुब्रमणि रामचंद्रन का इस प्रचार के बारे में कहना है कि संक्षेप में ब्रांड का मकसद मुस्कुराहट को बढ़ावा देना है। निर्देशक को लगता है कि पश्चिमी देशों की तरह भारत में अनावश्यक रूप से मुस्कुराने या अजनबियों से बात करने का चलन नहीं है, जबकि वहां पर हर कोई मुस्कुराते हुए अभिवादन करता है, और किसी के चेहरे पर नीरसता नहीं दिखती है।

इस विज्ञापन को रामचंद्रन अपने दिल के करीब मानते हैं, क्योंकि यह सिर्फ उत्पाद की बिक्री से नहीं जुड़ा है, बल्कि लोगों की मुस्कान से भी जुड़ा है।          –आईएएनएस