हिमाचल में साहित्य, कला और शिखर सम्मान पुरस्कारों की राशि बढ़ाने की घोषणा

शिमला, 14 मार्च। कला, संस्कृति और साहित्य को प्रोत्साहन देने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने ‘साहित्य पुरस्कार’ एवं ‘कला सम्मान’ पुरस्कारों की राशि को बढ़ाकर 51 हजार रुपये तथा ‘शिखर सम्मान’ की वर्तमान में 51 हजार रुपये की पुरस्कार राशि को बढ़ाकर एक लाख रुपये करने का निर्णय लिया है।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सोमवार को यहां हिमाचल प्रदेश कला, संस्कृति एवं भाषा अकादमी की शासी निकाय की 29वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह घोषणाएं की। उन्होंने घोषणा की कि वर्ष 2012 और वर्ष 2015 के लिए ‘साहित्य पुरस्कार’ तथा वर्ष 2015 के लिए ‘कला सम्मान’ शीघ्र प्रदान किए जाएंगे।

हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री के वीरभद्र सिंह ने सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग को भाषा, कला एवं संस्कृति अकादमी के साथ मिलकर प्रदेश के प्रसिद्ध लोक गायकों, लोक कलाकारों, साहित्यकारों, पहाड़ी चित्रकारों और लेखकों की हस्तलिपियों, पाण्डुलिपियों को कलमबद्ध करने तथा आॅडियों-वीडियो को तैयार करके इन्हें यू-ट्यूब पर अपलोड करने के निर्देश दिये हैं ताकि विश्व के किसी भी हिस्से में लोग प्रदेश की समृद्ध संस्कृति, इतिहास, कला व रीति-रिवाजों के बारे में जानकारी हासिल कर सके।

मुख्यमंत्री ने ‘वुड-डेल-हाॅल’ का उपयोग अकादमी के पुस्तकालय के लिये करने हेतु इसका पुनरूद्वार एवं पुनःनिर्माण करने के लिये सम्बन्धित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किये। वर्तमान में यह पुस्तकालय एक निजी भवन में चल रहा है।

वीरभद्र सिंह ने शिक्षा विभाग को अकादमी द्वारा प्रकाशित अनुसंधान पत्रिका ‘सोमसी’ की कम से कम 500 प्रतियां खरीदने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के पुस्तकालयों के लिये इन पुस्तकों की अधिक संख्या में प्रतियां वितरित करने की आवश्यकता है।

फाईल फोटोः वीरभद्र सिंह।