लाल पट्टी वाली दवाओं का सेवन डाॅक्टर की सलाह के बिना न करें

नई दिल्ली, 14 मार्च (जनसमा) उन एलोपैथी दवाओं के स्ट्रिप्स पर जिनके पीछे बायीं ओर एक लाल पट्टी छपी होती है , उन दवाओं का सेवन डाॅक्टर की सलाह के बिना न करें।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने नागरिकों को चेतावनी दी है कि वे एन्टी बाॅयोटिक दवाओं का सेवन करते समय इस बात का ध्यान रखें और डाॅक्टर की सलाह के बगैर ऐसी दवाएं न लें।

ऐसा देखने में आया है की बहुत से दवा दुकानदार रोगियों और दवा खरीदने वालों को ऐसी दवाएं भी बेच देते हैं जो बिना डाॅक्टर की सलाह के नहीं दी जानी चाहिए।

डाॅक्टरों की भी राय है कि बिना डाॅक्टरी सलाह के एन्टीबाॅयोटिक और लाल पट्टी वाली दवाओं का सेवन कई बार नुकसानदायक हो जाता है।