राष्ट्रपति 19 मई को करेंगे आईओसी का उदघाटन

नई दिल्ली, 18 मई (जनसमा)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 19 मई, 2016 को राष्ट्रपति भवन में इंटेलिजेंट ऑपरेशन सेंटर (आईओसी) का उद्घाटन करेंगे और राष्ट्रपति संपदा को स्मार्ट टाउनशिप में बदलने के लिए मोबाइल ऐप लांच करेंगे।

आईओसी सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन है। इसे आईबीएम ने डिजाइन किया है। यह संपदा के अंदर एकीकृत डाटा विज्यूलाइजेशन, रियल टाइम कोलैबोरेशन और विश्लेषण प्रदान करने में मदद देगा। इससे सेवाओं से संबंधित एजेंसियों को समस्यों को दूर करने, आपस मे तालमेल करने और कार्य क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी।

“मोनिटर” मोबाइल ऐप्लीकेशन इंटेलिजेंट ऑपरेशन सेंटर का एक टूल है, जो निवासियों को तथा ऊर्जा, जल, बागवानी, कचरा और सुरक्षा संबंधी कर्मियों को तालमेल से काम करने में मदद देगा। इससे निवासी टूटी स्ट्रीट लाईट, बिजली गुल होने, जल की बर्बादी जैसी समस्यों का रिपोर्ट कर सकेंगे। इस ऐप्लीकेशन के जरिए निवासी रियल टाईम आधार पर अपने मोबाइल से इन विषयों की रिपोर्ट कर सकते है। इससे स्थानीय तालमेल और संबद्ध विभागों द्वारा समस्यों का निराकरण किया जा सकेगा।