रियो खेलों से रूसी एथलीटों पर प्रतिबंध समझ नहीं आया : बाक

टोक्यो, 27 सितम्बर | अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) थॉमस बाक का कहना है कि उन्हें अभी तक 2016 रियो ओलम्पिक में रूसी एथलीटों के हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगाने की बात समझ में नहीं आई है। समाचार एजेंसी तास की रिपोर्ट के अनुसार, जापानी समाचार पत्र ‘योमिउरी’ को दिए अपने बयान में बाक ने कहा कि डोपिंग रोधी प्रणाली के उल्लंघन के शक के रूप में रूसी एथलीटों पर प्रतिबंध की बात उन्हें अभी तक समझ में नहीं आई।

फाइल फोटो : आईएएनएस 

बाक ने कहा, “अगर उल्लंघन हुआ है, तो वो संघों की ओर से हुआ है और इसका ग्रीष्मकालीन खेलों में एथलीटों के हिस्सा लेने से कोई लेना-देना नहीं था।”

यह बात भी सामने आई थी कि विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की स्वतंत्र आयोग के अध्यक्ष रिचर्ड मैक्लारेन ने भी स्वंय यह कहा था कि रूस के डोपिंग रोधी उल्लंघन के मामले की जांच पूरी नहीं हो पाई है।

आईओसी अध्यक्ष ने कहा, “सजा देने से पहले, दूसरे पक्ष की बात भी सुननी चाहिए थी। मैक्लारेन की जांच में इस तथ्य की कमी थी।”

–आईएएनएस