Arsene Wenger

वेंगर ने ‘बालोन डी ओर’ पुरस्कार की आलोचना

लंदन, 29 अक्टूबर| आर्सेनल फुटबाल क्लब के मुख्य कोच आर्सेने वेंगर ने साल के अंत में विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ी को दिए जाने वाले ‘बालोन डी ओर’ पुरस्कार की आलोचना की है। वेंगर ने कहा कि भूतकाल में विजेता खिलाड़ियों को दिए गए इस पुरस्कार का कोई उद्देश्य नहीं रह गया है और यह अपने मकसद से भटक गया है।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, दिग्गज कोच ने कहा कि फुटबाल एक सामूहिक खेल है और यह पुरस्कार खिलाड़ियों में से प्रमुख खिलाड़ी को मिलता है।

वेंगर ने कहा, “हमने कई लोगों को उनके ही बारे में सोचते देखा है, क्योंकि वह बालोन डी ओर से काफी प्रभावित रहते हैं, न कि अपने प्रदर्शन से।”

‘बालोन डी ओर’ जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई देते हुए वेंगर ने कहा कि इतिहास दर्शाता है कि भूतकाल में इस पुरस्कार को विजेता रहे खिलाड़ियों को देने के पीछे का कोई उद्देश्य नहीं दर्शाया गया था।

लगातार तीसरे साल ऐसा हुआ है, जब इस पुरस्कार की श्रेणी में आर्सेनल क्लब के किसी भी खिलाड़ी को नामांकित नहीं किया गया है।        –आईएएनएस

(फाइल फोटो)