वेनेजुएला में आपातकाल की घोषणा

काराकस, 17 मई | वेनेजुएला सरकार ने सोमवार को 60 दिनों की देशव्यापी ‘अपवाद और आर्थिक आपात स्थिति’ की घोषणा की। आधारभूत सामानों की बढ़ती किल्लत और विपक्ष द्वारा राष्ट्रपति निकोलस मदुरो के त्यागपत्र की मांग के प्रतिक्रियास्वरूप आपातकाल की घोषणा की गई है।

समाचार एजेंसी ‘एफे’ के मुताबिक, वामपंथी राष्ट्रपति ने पिछले शुक्रवार को ऐलान किया था कि उन्होंने स्वयं को पर्याप्त शक्तियां देने के लिए आपातकाल की घोषणा की ताकि तख्तापलट जैसी संभावनाओं से निपटा जा सके।

आपातकाल के दौरान अधिकारी जरूरी सामानों के समुचित वितरण के लिए पुलिस और सेना का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आपातकाल के तहत सरकार को धन खर्च करने का अधिकार है और उसे ठेके देने के लिए कांग्रेस (संसद) की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है, जिस पर अभी विपक्ष का कब्जा है।