शिल्प एवं माटी कला बोर्ड से मिले विद्युत चालित चाक

शिल्प एवं माटी कला बोर्ड से मिले विद्युत चालित चाक

शिल्प एवं माटी कला बोर्ड की ओर से राजस्थान में दस्तकारों को विद्युत चालित चाक वितरित किये गए।

जयपुर,11 जून। शिल्प एवं माटी कला बोर्ड (craft and clay art board) की ओर से राजस्थान (Rajasthan) में दस्तकारों (Artisans) को वितरित विद्युत चालित चाक (electric chalk) से ये दस्तकार अपनी आमदनी बढ़ा सकेंगे।

शिल्प एवं माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उन्नत औज़ार योजना के तहत बीरमाना क्षेत्र के दस्तकारों को विद्युत चालित चाक वितरित किये गये।

शिल्प एवं माटी कला बोर्ड अध्यक्ष (राज्य मंत्री) डूंगर राम गेदर ने बताया कि पिछ्ले दिनों बोर्ड की ओर से आयोजित प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से मिट्टी कला दस्तकारों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा विद्युत चालित चाक पर कार्य करने की पद्धति, मिट्टी के उत्पाद पकाने की भट्टी बनाना एवं आधुनिक जीवन शैली के अनुरूप बर्तन आदि बनाने से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया गया, जिससे इस चाक का उपयोग कर दस्तकार अपनी आमदनी बढा सकेंगे।

गेदर ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना के तहत 5-5 हजार रुपये के 10 हजार दस्तकार किट दस्तकारों को निःशुल्क उपलब्ध करवाने सम्बन्धित बजट घोषणा की गई है।

उन्होने बताया कि दस्तकारों की सुविधा हेतु आने वाले दिनों में इन निःशुल्क दस्तकार किटों हेतु बोर्ड की ओर से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे।