संदीप कुमार की आप की प्राथमिक सदस्यता निलंबित

नई दिल्ली, 3 सितम्बर | आम आदमी पार्टी (आप) ने सेक्स टेप जारी होने के बाद दिल्ली सरकार से बर्खास्त किए गए मंत्री संदीप कुमार की पार्टी की प्राथमिक सदस्यता निलंबित कर दी है। आप की दिल्ली इकाई के संयोजक दिलीप पांडे ने आईएएनएस को बताया, “शनिवार सुबह हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद पार्टी ने संदीप कुमार की प्राथमिक सदस्यता निलंबित कर दी।”

दिलीप ने कहा कि संदीप को पार्टी से निकालने का फैसला बाद में लिया जाएगा।

दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री संदीप कुमार का सेक्स वीडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार रात उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया था। वीडियो में वह एक महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में नजर आ रहे हैं।

संदीप कुमार ने अपना बचाव करते हुए गुरुवार को कहा कि उन्होंने खुद इस्तीफा दिया। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें दलित होने के कारण ‘साजिशन’ फंसाया गया।

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि संदीप ने जो कुछ भी किया, उससे उन्हें बहुत दुख है। उन्होंने यह भी कहा कि वह मर जाएंगे, पर पार्टी के सिद्धांतों से नहीं हटेंगे।

कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कथित सेक्स टेप को लेकर आप की निंदा की है।