Parliament

संसद के दोनों सदनों का सत्रावसान

नई दिल्ली, 31 मार्च (जनसमा)।राष्ट्रपति ने लोकसभा और राज्यसभा का सत्रावसान कर दिया है। राज्य सभा का 238वां सत्र 23 फरवरी, 2016 को शुरू हुआ था, जिसका सत्रावसान 30 मार्च, 2016 को, जबकि उसी दिन प्रारंभ हुए 16वीं लोकसभा के 7वें सत्र का सत्रावसान 29 मार्च, 2016 को कर दिया गया।

पहले घोषित संसद के बजट सत्र कार्यक्रम के अनुसार दोनों सदनों के सत्र 17 मार्च से 24 अप्रैल, 2016 तक अवकाश के बाद 25 अप्रैल, 2016 को दोबारा शुरू होने थे, जिसमें विभिन्न मंत्रालयों के 2016-17 के लिए अनुदान मांगों की जांच के लिए संबंधित विभाग से जुड़ी स्थायी समिति की बैठकें होनी थीं।

पहले के कार्यक्रम के अनुसार संसद का बजट सत्र 13 मई, 2016 को संपन्न हो गया था।