सरकार प्रवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी : सुषमा

नई दिल्ली, 15 मार्च | विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को कहा कि भारत ने उच्चतम स्तर पर अमेरिका में भारत के नागरिकों के साथ हुए हिंसा की हाल की घटनाओं का मुद्दा उठाया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार प्रवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। विदेश मंत्री ने अपना बयान लोकसभा में दिया। वह किडनी की सर्जरी के बाद पहली बार सदन में उपस्थित हुईं।

मंत्री ने सदन को आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार भारतीय प्रवासियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दे रही है।

सुषमा स्वराज ने कहा, “मैं आश्वस्त करना चाहती हूं कि हमारे प्रवासियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। हम लगातार अमेरिकी अधिकारियों से बात कर रहे हैं। दूतावास लगातार प्रवासियों के संपर्क में है।”

लोकसभा सदस्यों ने अमेरिका में भारतीय नागरिकों पर बढ़ते अपराधों को लेकर चिंता जताई थी, जिसके एक सप्ताह के बाद विदेश मंत्री की प्रतिक्रिया आई है।

सदस्यों ने 22 फरवरी को कैंसास में भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचीभोटला और इसके एक सप्ताह के बाद एक अन्य भारतीय हर्निश पटेल की हत्या की हत्या पर चिंता जाहिर की थी।

पिछले सप्ताह एक अमेरिकी सिख नागरिक दीप राय पर भी गोली चली थी, लेकिन वह अब खतरे से बाहर हैं।

सुषमा ने सदन से कहा कि पटेल और राय के साथ हुए अपराधों की अमेरिका में जांच की जा रही है।

मंत्री ने कहा, “तीनों मामलों में सरकार ने सहायता प्रदान करने के लिए संपर्क किया है।”

उन्होंने यह भी कहा कि इन घटनाओं की अमेरिका में भी व्यापक रूप से निंदा की गई।  –आईएएनएस

(फाइल फोटो)