सेवानिवृत्त अधिकारी बेटे की हत्या में गिरफ्तार

नई दिल्ली, 12 सितंबर (आईएएनएस)| दिल्ली पुलिस ने सोमवार को 70 वर्षीय सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी को गिरफ्तार किया। उन पर अपने बेटे की हत्या का आरोप है। पुलिस ने कहा कि गणेश प्रसाद शुक्ला ने शुक्रवार की दोपहर कथित तौर पर बेटे से संपत्ति मुद्दे पर हुई बहस के बाद उसे गोली मार दी, जिसमें उसकी बहू घायल हो गई।

यह घटना पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में लगभग 1.25 दोपहर की है।

पुलिस उपायुक्त ऋषिपाल ने आईएएनएस को बताया, “पूछताछ के दौरान गणेश प्रसाद ने कहा कि उनके बेटे महेंद्र नाथ शुक्ला और उनकी बेटी के बीच संपत्ति के बंटवारे को लेकर अक्सर परिवार में झगड़ा होता रहता था।”

पुलिस के अनुसार, शुक्ला ने अपने बेटे और बहू का विरोध किया था। वह पैतृक संपत्ति में आधा हिस्सा करना चाहता था।

शुक्रवार को उसकी बहू फिर से उसी मुद्दे पर आरोपी गणेश प्रसाद से झगड़ने लगी, जिसपर आरोपी ने डंडे से उसकी पिटाई कर दी। वहीं उसकी बहु ने अपने पति महेंद्र से इसकी शिकायत की।

अधिकारी ने कहा, “शिकायत के बाद महेंद्र की इस मुद्दे पर अपने पिता से बहस हो गई, जिसके बाद उसके पिता ने एक सिंगल बैरल बंदूक से अपने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी।”