स्पेन में मिला जीका वायरस संक्रमित एक महिला के भ्रूण में माइक्रोसेफेली का पहला मामला

मैड्रिड, 7 मई (आईएएनएस/सिन्हुआ)। स्पेन में जीका वायरस संक्रमित एक महिला के भ्रूण में माइक्रसेफेली का पहला मामला सामने आया है, जिसकी पुष्टि स्पेन के कैटलन क्षेत्र में स्वास्थ्य अधिकारियों ने की।

यह महिला 20 सप्ताह गर्भवती है, जो लैटिन अमेरिका की यात्रा के दौरान जीका वायरस से संक्रमित हुई थी। स्पेनिश मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वह अपनी गर्भावस्था जारी रखना चाहती है।

स्पेन में अब तक 13 गर्भवती महिलाओं में जीका वायरस की सूचना मिली है, लेकिन किसी महिला के संतान से जुड़ी यह पहली नकारात्मक खबर है।

कैटलन स्वास्थ्य प्रशासन ने वायरस फैलने की आशंकाओं के मद्देनजर गर्भवती महिलाओं को कैरीबियाई, लैटिन अमेरिकी तथा अफ्रीकी देशों की यात्रा टालने की सलाह दी है और उन्हें इस बारे में अवगत कराने को महत्वपूर्ण माना है।

स्पेन के स्वास्थ्य, सामाजिक सेवा और समानता मंत्रालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर वायरस के 105 मामलों की जानकारी दी है। साथ ही इस बात पर जोर डाला है कि प्रत्येक मामले में व्यक्ति को जीका संक्रमण विदेश यात्रा के दौरान हुआ है और अब तक देश में संक्रमण फैलने का कोई मामला सामने नहीं आया है।