हरिद्वार कुंभ मेला

हरिद्वार कुंभ मेला 2021 होगा 48 दिनों का, केंद्र सरकार ने दिशा निर्देश किए जारी

नई दिल्ली, 25 जनवरी।  हरिद्वार कुंभ मेला इस साल 48 दिनों तक चलने वाला कार्यक्रम होगा। हरिद्वार कुंभ मेले के लिए आज केंद्र सरकार ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

महामारी के कारण इस वर्ष मेला की अवधि साढ़े तीन महीने के बजाय डेढ़ महीने कर दी गई  है।

हरिद्वार कुभ मेला की वेब साइट के अनुसार पहला शाही स्नान गुरुवार,11 मार्च 2021, महाशिवरात्रि को, दूसरा शाही स्नान सोमवारए, 12 अप्रैल 2021 सोमवती अमावस्या को, तीसरा शाही स्नान बुधवार, 14 अप्रैल 2021 मेष संक्रांति, बैसाखी को और चौथ का स्नान मंगलवार, 27 अप्रैल 2021 चैत्र पूर्णिमा को होगा।

हरिद्वार  कुंभ मेला में शामिल होने के इच्छुक सभी श्रद्धालुओं को उत्तराखंड सरकार के पास पंजीकरण कराना होगा।

श्रद्धालुओं को  अपने राज्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज से एक अनिवार्य चिकित्सा प्रमाण पत्र प्राप्त करना आवश्यक है।

हरिद्वार  कुंभ मेला इस साल 48 दिनों तक चलने वाला कार्यक्रम होगा और उत्तराखंड सरकार इस महीने के अंत तक इसके लिए अधिसूचना जारी करेगी।