EVM machine defective at a polling booth in Sambit Patra's Puri loksabha constituency

संबित पात्रा के एक मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन ख़राब

पुरी, 25 मई। ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा उस समय परेशां दिखाई दिए जब एक मतदान केंद्र पर एक ईवीएम मशीन ख़राब होगी।

जानकारी मिलाने पर संबित पात्रा मतदान केंद्र पहुंचे। उन्होंने उस बूथ की ईवीएम मशीन की शिकायत दर्ज की।

इस दौरान मौजूद मीडिया से उन्होंने कहा, “EVM काम नहीं कर रही है मैं इस पर रिटर्निंग ऑफिसर से बात कर रहा हूं और उनसे समय बढ़ाने का भी अनुरोध करूंगा। मैं खुद अपने बूथ के बाहर खडा हूं। ”

संबित पात्राने कहा कि जितनी देर मशीन ख़राब रही उतनी देर के लिए मैं समय बढ़ने का अनुरोध करूँगा।