As long as Modi is alive, I will not let the rights of SC, ST, OBC and most backward people be snatched away

जब तक मोदी जिंदा है, SC-ST-OBC-अति पिछड़ों के हकों को छीनने नहीं दूंगा

पाटलिपुत्र, 24 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहाँ चुनाव रैली में कहा कि मैं भी आज बिहार की इस सामाजिक न्याय की पुण्य भूमि से देश और बिहार को एक गारंटी देता हूं कि जब तक मोदी जिंदा है मैं SC-ST-OBC और अति पिछड़ों के हकों को छीनने नहीं दूंगा।

उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा “आरजेडी-कांग्रेस और इंडी गठबंधन इस सच्चाई से इंकार नहीं कर सकते कि ये संविधान बदलकर पूरे देश में धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी के लिए संविधान सर्वोपरि है, बाबा साहेब अंबेडकर की भावना सर्वोपरि है।

चुनावों के बारे में व्याख्या करते हुए वे बोले “चुनाव एक बहुत बड़ा विज्ञान है। ये सिर्फ आंकड़ों का खेल नहीं है। कैंपेन एक केमिस्ट्री है, आपकी केमेस्ट्री कैसी बनती है, सब कुछ इसी पर निर्भर है।

युवाओं की चर्चा करते हुए मोदी ने कहा कि 21वीं सदी में जिसने जन्म लिया है, वो अब निर्णायक age group में पहुंच गया है। उसके भीतर एक तड़प है कि दुनिया बदल रही है, तो हम क्यों नहीं बदलते। आज देश के सामान्य मानवी का दूसरा शब्द ही aspiration है। ये चुनाव उसकी aspiration पर केंद्रित हुआ है।

प्रधानमंत्री ने कटाक्ष किया और कहा कि LED बल्ब के जमाने में… यहां बिहार में एक लालटेन भी है। एक ऐसी लालटेन जो सिर्फ एक ही घर में रौशनी करती है।
बिहार में इस लालटेन ने अंधेरा ही अंधेरा फैलाया है।

मोदी ने कहा कि 2024 के इस चुनाव में, एक तरफ 24 घंटे आपके लिए मेहनत करने वाला मोदी है। वहीं दूसरी तरफ, 24 घंटे आपसे झूठ बोलने वाला इंडी गठबंधन है।

दस साल पहले की सरकारों की बात करते हुए मोदी बोले “पहले खिलाड़ियों का चयन भी परिवारवाद, सम्प्रदायवाद और जातिवाद के आधार पर होता था। लेकिन अब खिलाड़ी की योग्यता के आधार पर चयन होता है और वो पदक जीतकर आता है। जब transparency आती है तो परिणाम भी आते हैं।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा focus पूरा हिंदुस्तान है। मैं टुकड़ों में नहीं सोचता हूं और चुनावों के लिए मैं काम नहीं करता हूं। हम जीतकर इसलिए नहीं आए हैं कि अगली सरकार कैसे बनाएंगे, हम जीतकर इसलिए आए हैं कि आने वाले 5 साल में देश कैसा बनेगा! इसलिए मेरी पूरी तपस्या देश बनाने के लिए है।