Voter ID Card

उप्र में अंतिम चरण के शुरुआती दौर मे 10.43 फीसदी मतदान

लखनऊ, 8 मार्च | उत्तर प्रदेश में बुधवार को जारी विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान में शुरुआती दो घंटे में 10.43 प्रतिशत वोट डाले गए। इस चरण में सात जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजे तक 10.43 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि बनारस में 10.70 प्रतिशत, चंदौली में 8.25 प्रतिशत, जौनपुर में 11.30 प्रतिशत, गाजीपुर में 10.14 प्रतिशत, सोनभद्र में 9.13 प्रतिशत, मिर्जापुर में 10.89 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

एक मतदान स्थल की फाइल फोटो             –आईएएनएस

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि इस अंतिम चरण के मतदान को स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

महिला प्रत्याशियों की तादाद 51 है। सबसे अधिक 24 प्रत्याशी वाराणसी कैंट विधानसभा क्षेत्र में हैं और सबसे कम छह प्रत्याशी जौनपुर की केराकत सुरक्षित विधानसभा सीट पर हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी उत्तर, वाराणसी कैंट में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के साथ वीवीपैट लगाए गए हैं, जिनके जरिए इन विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को वोट देते समय अपने मतदान की तस्दीक की सुविधा मिलेगी।

उन्होंने बताया कि 2012 के पिछले विधानसभा चुनावों में इन सात जिलों में कुल 57.92 प्रतिशत मतदान हुआ था।

उन्होंने बताया कि सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज और दुद्घी (आरक्षित) और चन्दौली जिले के चकिया विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक होगा, जबकि शेष अन्य सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे।    –आईएएनएस