झारखण्ड की सब्जी अब दुनिया के विभिन्न हिस्सों में निर्यात होगी : रघुवर

रांची, 07 मार्च (जनसमा)। झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखण्ड सब्जी उत्पादन में अग्रणी राज्य है, यहां की सब्जी अब दुनिया के विभिन्न हिस्सों में निर्यात होगी। नगड़ी में प्रारंभ किये गये सब्जी एवं फल प्रसंस्करण संयंत्र में 70 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध हुआ है। यह संयंत्र पहले चरण का है जिसे एक वर्ष से भी कम समय में प्रारंभ कर दिया गया। दूसरे चरण का संयंत्र नवंबर माह तक प्रारंभ हो जायेगा, इससे रोजगार के नए अवसर लोगों को प्राप्त होंगे जो राज्य के किसानों की बेहतरी और आय को दोगुना करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। उपरोक्त बातें मुख्यमंत्री ने मंगलवार को नगड़ी के टिकराटोली में सफल फल एवं सब्जी प्रसंस्करण संयंत्र के उद्घाटन समारोह में कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आने वाले दिनों में झारखण्ड के विभिन्न जिलों में संयंत्र स्थापित करने हेतु प्रयासरत है।

रघुवर दास ने कहा कि यह संयंत्र पूर्वी भारत का पहला आधुनिक एवं बड़ा संयंत्र है। आज का दिन झारखण्ड के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा। पीएम का सपना है कि किसानों की जिन्दगी में जब तक बदलाव नहीं होगा तब तक राष्ट्र विकसित नहीं होगा। पीएम ने कहा था कि अगर राज्य में बहुमत वाली सरकार बनती है तो राज्य का संपूर्ण विकास होगा।इसी कडी का परिणाम है यह प्लांट।

उन्होंने कहा कि गांव और किसानों को समृद्द बनाने के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उद्यमी बोर्ड का गठन किया है जिसके तहत 4.5 लाख महिलाओं को उद्यमी महिला बनाना है जो टीम वर्क से कार्य कर अपने गांव में उत्पादित होने वाले फल, सब्जी को इस संयंत्र तक पहुंचाने का कार्य करेंगी।

दास ने कहा कि किसानों को आधुनिक खेती हेतु प्रशिक्षित किया जायेगा। किसान समय के साथ सोच में बदलाव लायें और जमीन का सही उपयोग करें। जल्द इस संयंत्र में एक प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना भी की जायेगी। वैश्विक निवेश सम्मेलन के दौरान ऐसे संयंत्र लगाने हेतु कई समझौते हुए हैं जो धरातल पर जल्द नजर आयेंगे।