Raje

राजस्थान में प्रतिदिन 14 किमी सड़कें बन रही हैं : वसुन्धरा राजे

जयपुर, 25 जून (जनसमा)। पिछले तीन साल से हम प्रतिदिन औसतन 14 किलोमीटर सड़कें बना रहे हैं, जिनसे चार गांव-ढाणियां रोजाना सड़कों से जुड़ रही हैं। इस अवधि में प्रदेश के सड़क नेटवर्क में करीब 21 हजार किलोमीटर सड़कें जुड़ी हैं। सरकार के पांच वर्ष पूरे होने तक हम 32 हजार किलोमीटर सड़कें बनाएंगे।

शनिवार को होटल क्लार्क्स आमेर में इंडिया टुडे समूह की ओर से आयोजित दी स्टेट ऑफ दी स्टेट राजस्थान कॉन्क्लेव को सम्बोधित करते हुए  मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने यह जानकारी दी।

राजे ने कहा कि हमारा सपना राजस्थान को आधारभूत ढांचे, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में देश का प्रथम राज्य बनाना है। यह सपना एक व्यक्ति का नहीं, सभी राजस्थानियों का है। यह एक व्यक्ति या मुख्यमंत्री से सम्भव नहीं हो सकेगा बल्कि इसके लिए सबको मिलकर 10 साल के रोडमैप पर चलते हुए सपने को हकीकत में लाना होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल जनवरी में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के रूप में हमने पहले चरण में ही करीब 3500 से अधिक गांवों और 42 लाख से अधिक लोगों की सालभर की पेयजल और सिंचाई की समस्या दूर करदी है। कई क्षेत्रों में भूजल स्तर बढ़ा है और इस वर्ष पाली तथा भीलवाड़ा जिलों में ट्रेन से पेयजल आपूर्ति की आवश्यकता नहीं पड़ी।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले तीन साल में कक्षा 9 से 12 की कक्षाओं में नामांकन 10 लाख तक पहुंच गया है। हमने दृढ़ इच्छाशक्ति से स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ाया है जिससे सरकारी स्कूलों के परिणाम, प्रवेश और ठहराव में सकारात्मक बदलाव आए हैं। बोर्ड कक्षाओं में अब अधिक बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने लगे हैं।