Emmanuel Macron

फ्रांस में 39 वर्षीय इमानुएल मैक्रों राष्ट्रपति चुन लिए गए

पेरिस, 8 मई | फ्रांस में उदार मध्यमार्गी उम्मीदवार इमानुएल मैक्रों राष्ट्रपति चुन लिए गए। फ्रांसीसी मतदाताओं ने धुर दक्षिपंथी उम्मीदवार मरीन ले पेन को नकार दिया। मैक्रों को 2.07 करोड़ वोट मिले हैं जबकि ले पेन को 1.06 करोड़ वोट मिलें। यूरोपीय संघ समर्थक मध्यमार्गी नेता 39 वर्षीय इमैनुएल मैक्रों देश के सबसे युवा राष्ट्रपति हैं और उन्होंने इससे पहले कभी कोई निर्वाचित पद नहीं संभाला।

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अपने ट्वीट में इस जीत को बड़ी जीत बताया और कहा कि वे नये राष्ट्रपति के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। फ्रांस के गृह मंत्रालय के हवाले से बीबीसी ने बताया कि मैक्रों को कुल 66.06 फीसदी वोट मिले जबकि ले पेन 33.94 फीसदी वोट मिले।

अंतिम दौर के चुनाव में कुल मतदान प्रतिशत लगभग 74 फीसदी रहा जो देश के लगभग 50 वर्षो का सबसे निम्नतम है।

Photo IANS:  इमानुएल मैक्रों  फ्रांस के  राष्ट्रपति चुने गए

फ्रांसीसी मीडिया के मुताबिक, नतीजों के ऐलान के बाद मैक्रों जश्न मनाने सड़कों पर उतर आए वहीं मरीन ले पेन ने भी उन्हें बधाई दी।

मैक्रों ने जीत पर अपने समर्थकों का आभार जताते हुए कहा, “आइएं फ्रांस को प्यार करें। मैं इसी शाम से लेकर और आगामी पांच वर्षो तक नम्रता, समर्पण और दृढ़ता से देश की सेवा करने जा रहा हूं।”

इससे पहले पेरिस के समयानुसार रात आठ बजे मतदान समाप्त होने के बाद मैक्रों ने अपनी विरोधी एवं नेशनल फ्रंट (एफएन) प्रमुख मरीन ले पेन के मुकाबले 65 फीसदी से अधिक वोट हासिल कर लिए थे। फ्रांस के मतदाताओं ने बड़े अंतर से लु पैन के फ्रेंच फर्स्ट राष्ट्रवाद को नकार दिया।

दुनिया भर के नेताओं ने मैक्रों को जीत की बधाई दी है। जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल के प्रवक्ता ने कहा है कि ये जीत मजबूत और एकजुट यूरोप की जीत है। यूरोपीय संघ के अध्यक्ष जीन क्लाउड जुंकर ने कहा कि फ्रांसीसी मतदाताओं ने यूरोप के भविष्य के लिए ये चुनाव किया।