Indian pilgrims

तेहरान से 58 भारतीयों को ग्लोबमास्टर सैन्य विमान द्वारा भारत लाया गया

ईरान (Iran) की राजधानी तेहरान (Tehran) से 58 भारतीयों को आज सुबह भारत लाया गया।

उन्हें कोरोनावायरस (COVID 19) प्रभावित ईरान से सी -17 ग्लोबमास्टर (Globemaster ) सैन्य विमान द्वारा भारत लाया गया है।

ईरान में फँसे भारतीय तीर्थयात्रियों (Indian pilgrims) का पहला जत्था 10 मार्च, 2020 को  सुबह गाजियाबाद के हिंडन ( Hindon) में भारतीय वायु सेना स्टेशन (Air Force Station) पर उतरा।

चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा भारतीय तीर्थयात्रियों (Indian pilgrims) की जांच की जा रही है।

विदेश मंत्री (External Affairs Minister) डॉ. एस जयशंकर (Dr S. Jaishankar)  ने ईरान में भारतीय दूतावास, वहां गई भारतीय चिकित्सा टीम और भारतीय वायु सेना को चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम करने के लिए भी धन्यवाद दिया।

जयशंकर ने ईरानी अधिकारियों को उनके सहयोग के लिए भी सराहना की।

सरकार ईरान में फँसे अन्य भारतीय नागरिकों की वापसी पर काम कर रही है।