भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए 6 समझौते, बायोटेक्नोलोजी सेंटर का उद्घाटन

नई दिल्ली, 10 अप्रैल | भारत दौरे पर आये ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल के साथ सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साझा प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 6 समझौते हुए। इनमें आतंकवाद के खात्मे को लेकर किया गया मुद्दा अहम है। प्रेस कान्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के मजबूत दोस्त हैं, दोनों देशों की दोस्ती से दोनों देशों के नागरिकों का विकास होगा।

फोटो : नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 अप्रैल, 2017 को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल के साथ। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष मैल्कम टर्नबुल ने सोमवार को संयुक्त रूप से टेरी-डीकिन नैनो बायोटेक्नोलोजी सेंटर का उद्घाटन किया। मोदी और टर्नबुल ने हैदराबाद हाउस से वीडियो कांफरेंसिंग के जरिए सेंटर का उद्धाटन किया।

मोदी ने टर्नबुल के साथ मीडिया को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कहा कि यह सेंटर विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग का शानदार उदाहरण है।

सेंटर में टीडीएनबीसी भारत और ऑस्ट्रेलिया की डीकिन यूनिवर्सिटी द्वारा संयुक्त पीएचडी कार्यक्रम पेश किया जाएगा। यह टीडीएनबीसी और डीयू की संयुक्त निगरानी में होगा और इसमें चुने हुए विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसकी डिग्री डीयू से मिलेगी।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री का राष्ट्रपति भवन में भी स्वागत किया गया। इस मौके पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारत तरक्की और विकास के असाधारण रास्ते पर बढ़ रहा है। टर्नबुल चार दिवसीय भारत के दौरे पर है। सम्भावना है कि वह प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान रक्षा, सुरक्षा, ऊर्जा और व्यापार जैसे मुद्दों पर बात कर सकते हैं।